रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की. रांची: हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री हर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनता की शिकायत सुनने के लिए जनसुनवाई करते हैं. रांची के प्रदेश कांग्रेस भवन में जनसुनवाई में सोमावर को राज्य के वित्त मंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की. इस जनसुनवाई में 24 फरियादी अलग-अलग क्षेत्रों से कांग्रेस भवन पहुंचे. जिसमें ज्यादातर मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. इसके अलावा जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी, ट्रांसफर-पोस्टिंग, तंगहाली में सरकारी मदद की गुहार लगाई गयी.
इसे भी पढ़ें- बेटे के साथ आए बुजुर्ग ने लगाई मंत्री से फरियाद, कहा- हुजूर हम जिंदा हैं, कागज में मुझे बेऔलाद बताकर मार डाला गया
ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े हुए- मंत्रीः इस जनसुनवाई के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए जनसुनवाई की जा रही है. आज ज्यादातर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे, जिस पर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता था. इसलिए लोगों को उनके यहां से बैरंग लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि सिल्ली में एक व्यक्ति ने दो-दो जन वितरण प्रणाली की दुकान लेने का मामला आया था. मंत्री ने इस मामले में डीएसओ रांची को जांच करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि जनसुनवाई से जनता के बीच की शिकायतों को जानने और समझने का मौका मिलता है.
बहन ने भाई के ट्रांसफर की गुहार लगाईः शिक्षक भाई का तबादला कराने की फरियाद लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री के पास पहुंची थीं. मंत्री रामेश्वर उरांव की जनसुनवाई में गढ़वा की एक महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता अपनी फरियाद लेकर पहुंचीं. उन्होंने मंत्री से अपनी भाभी की बीमारी का हवाला देकर भाई का तबादला रांची करने की मांग की. इसके अलावा अन्य कई समस्याएं लेकर भी लोग मंत्री के पास पहुंचे थे. लोगों की इन समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्री की ओर से आश्वासन भी दिया गया.
28 अगस्त 2023 से जारी है जनसुनवाईः कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर झारखंड कांग्रेस ने हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की जनसुनवाई 28 अगस्त 2023 से शुरू की थी. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में दुर्गा पूजा के दौरान एक सोमवार को छोड़ लगातार जनसुनवाई का आयोजन होता रहा है. शुरुआती दिनों में जनसुनवाई में काफी कम फरियादी पहुंचते थे लेकिन धीरे धीरे फरियादियों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के अलावा अलग अलग जिलों में भी मंत्री जनसुनवाई कर जन शिकायतों को दूर करने की कोशिश करते हैं.