झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को दी बधाई, की मंगल कामनाएं - Minister Rameshwar Oraon news

पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर धूम मची हुई है. लोग गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना करने में लगे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के वित्त डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव और जैन धर्मावलंबियों के पावन दिवस पर शुभकामनाएं दी है.

कार्तिक पूर्णिमा पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्यवासियों को दी बधाई
Minister Rameshwar Oraon congratulated people on Kartik Purnima

By

Published : Nov 30, 2020, 6:08 PM IST

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त डॉ रामेश्वर उरांव ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव और जैन धर्मावलंबियों के पावन दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ ही दीप दान का विशेष महत्व होता है. हालांकि, लोग गंगा ना जा पाने की स्थिति में किसी भी नदी के तट पर डुबकी लगाने के बाद बहते पानी में दीप दान करते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सारे कष्टों का निवारण होता है.



ये भी पढ़ें-दिव्यांग कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश के जज्बे को सलाम, लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत


मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि गुरुनानक देव पवित्र आत्मा, ईश्वर के सच्चे प्रतिनिधि, महापुरुष और महान धर्म प्रवर्तक थे. गुरु नानक देव की मृत्यु के बाद से हर साल हिंदू और सिख धर्म के अनुयायी कार्तिक महीने के पूर्णिमा दिन उनकी याद में प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. प्रकाश पर्व के दिन हर साल देव दिवाली भी मनाई जाती है. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा जैन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है. यह त्योहार देश की बहुधार्मिक संस्कृति की एकजुटता को प्रदर्शित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details