रांचीः मंगलवार को प्रदेश में पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त मंत्री रामचंद्र सहिस ने जनता दरबार का आयोजन किया. हैरत की बात ये रही कि कार्यक्रम आजसू पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गयी. लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम में बमुश्किल दर्जन भर लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे.
इस बाबत जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करना कहीं से गलत नहीं है. सहिस ने कहा कि जनता और पार्टी ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. उनका मकसद जनता की समस्या को दूर करना है. वे कहीं भी दरबार लगाएं कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल जनता दरबार मुख्यमंत्री रघुवर दास भी लगाते रहे हैं, लेकिन उनका यह दरबार उनके कांके रोड स्थित आवास में लगाया जाता था. हालांकि बीजेपी मुख्यालय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की सुनवाई के लिए मुख्यमंत्री शुरुआती दौर में बैठते थे.
दर्जन भर लोग पहुंचे अपनी-अपनी समस्या लेकर