झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथलेश ठाकुर ने लिया पदभार, कहा- राज्य में नहीं होगी पानी की समस्या - मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं बताई. उन्होंने कहा कि झारखंड में अब पेयजल की समस्या नहीं होगी, साथ ही उन्होंने पूर्व के रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में सिर्फ कागजों पर ही विकास किया है.

Minister Mithilesh Thakur took charge in ranchi
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने लिया पदभार

By

Published : Feb 5, 2020, 4:33 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बुधवार को नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता को पेयजल की समस्या नहीं होगी, पिछली सरकारों ने जिस तरह से सिर्फ कागजी योजनाओं को चलाया है, जो योजनाएं धरातल पर उतरी तक नहीं है. उनकी जांच होगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

मिथिलेश ठाकुर ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि वह राज्य की जनता को स्वच्छ पानी पिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गढ़वा शहरी क्षेत्र में हर वर्ष गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचता था, लेकिन पिछले 10 वर्षों से उन्होंने गढ़वा शहर को पानी पिलाया है, इसी कार्य को देखकर मुख्यमंत्री ने उन्हें यह विभाग सौंपा है. उन्होंने कहा कि जो संकल्प चुनाव से पहले पार्टी और महागठबंधन के साथियों ने लिया है, उन संकल्पों को जनता के लिए पूरी जिम्मेदारी से करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे.

इसे भी पढे़ं:-डिरेल मामले में जांच हुई तेज, रेल कर्मचारी पर गिरी गाज

पिछली सरकार के कार्यों पर होगी समीक्षा बैठक

स्वच्छता को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इसमें पिछली सरकार के समय में जो भी काम किए गए हैं उसकी समीक्षा की जाएगी, खासकर कागजी तौर पर बहुत सारे स्वच्छता को लेकर काम हुए हैं, जो जमीन पर नहीं दिखा है, उस पर समीक्षा की जाएगी और अब आगे जो काम होगा वह धरातल पर होगा. उन्होंने ओडीएफ मामले पर कहा कि जहां धरातल पर काम नहीं हुए हैं और कागजों पर काम दर्शाया गया है, इन सारी चीजों की जांच होगी और कमी को पूरा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि यह कहने में हमें कोई हिचक नहीं है कि पिछली सरकार ने खजाना खाली करके दिया है, इसलिए आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए काम किए जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जहां जहां पानी में फ्लोराइड के प्रकोप है, उसे खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details