झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से पेयजल विभाग की अटकी योजना का हुआ समाधान, लगभग एक लाख लोग होंगे लाभान्वित

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने प्रयास से पिछले कई महीनों से अटकी प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसाईटी सिमलिया के अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम मामले का पट्टाक्षेप कराया. अब इस योजना का कार्य शुरू हो जाएगा. इस योजना के संपन्न हो जाने से लगभग एक लाख से अधिक लोगों को जलापूर्ति का लाभ मिलेगा.

minister mithilesh thakur settled dispute, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मामला सुलझाया
समझौता करवाते मंत्री मिथिलेश ठाकुर

By

Published : Jun 2, 2020, 3:12 AM IST

रांचीः राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने प्रयास से पिछले कई महीनों से अटकी प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसायटी सिमलिया के अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम मामले का पट्टाक्षेप कराया. मंत्री ने अपनी उपस्थिति में प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसायटी और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का समझौता कराया. सोसायटी की ओर से 12 जुलाई 2019 को जेएनएनयूआरएम अंतर्गत रांची शहरी जलापूर्ति योजना के लिए पाइप लाइन बिछाने को लेकर उच्च न्यायालय से स्टे ऑर्डर ले लिया गया था, जिसके कारण कार्य बाधित हो गया था.

मौके पर मिथिलेश ठाकुर

और पढ़ें- दिव्यांग को पेंशन नहीं मिलने के मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, डीसी को जांच कर पेंशन भुगतान का आदेश

लगभग एक लाख लोगों को इस योजना से फायदा

सोमवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसायटी की तरफ से याचिकाकर्ता राजेंद्र पांडेय द्वारा समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता के अनुसार, संरेखण में परिवर्तन कर इस योजना को शुरू किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत प्रबुद्ध नगर गृह निर्माण सोसायटी में 516 मीटर, 900 एमएम व्यास का डीआई पाइप बिछाया गया था. सोसायटी की ओर से आपत्ति के कारण उक्त योजना का कार्य रूका हुआ था, जिसे मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से सुलझा लिया गया है. अब इस योजना का कार्य शुरू हो जाएगा. इस योजना के संपन्न हो जाने से लगभग एक लाख से अधिक लोगों को जलापूर्ति का लाभ मिलेगा. इस योजना के चालू होने के बाद पुंदाग, फोबडीह, चापूटोली, पिस्का मोड़, हरमू और सेक्टर-2 के निवासियों को निर्बाध पेयजलापूर्ति हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details