रांची: वैश्विक महामारी के प्रकोप से नियंत्रण पाने को लेकर पूरे देश भर में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और झारखंड के कांग्रेस प्रदेश कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन लिया है.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने लगवाया कोरोना का टीका, कोविड से बचाव को लेकर लोगों से की अपील - Minister Mithilesh Thakur got vaccinated in ranchi
वैश्विक महामारी के प्रकोप से नियंत्रण पाने के लिए पूरे देश में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वैक्सीनेशन करवाया.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 7 दिन चलेगा स्पेशल ड्राइव, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
राज्य सरकार हर नागरिक के स्वास्थ्य को लेकर है चिंतित
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों में उदासीनता साफ दिख रही है. इसे लेकर सत्ताधारी दल हो या विपक्षी दल हर कोई कोरोना वेक्सीन लगवा रहे हैं और लोगों से इस महामारी से बचाव की अपील कर रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार राज्य के हर नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. फिलहाल, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना योद्धा, अधिक उम्र के नागरिक और बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन को लेकर सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.
TAGGED:
झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी