रांची: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रिम्स के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार प्लाज्मा की कमी की बातें सामने आती रही है और इसको ध्यान में रखते हुए हमने भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया है, मेरा प्लाज्मा अगर किसी की जान बचाता है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया प्लाज्मा डोनेट, कोरोना से ठीक हुए लोगों से की मरीजों की मदद की अपील - रांची में मंत्री ने प्लाज्मा डोनेट किया
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की जान बचाने के लिए कई वॉरियर्स अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रिम्स के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया. उन्होंने लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.
मिथिलेश ठाकुर ने प्लाज्मा डोनेट किया
मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में जो भी लोग कोरोना वायरस संक्रमित हुए और उसके बाद ठीक हुए हैं, वह आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें, एक व्यक्ति का प्लाज्मा दो कोरोना संक्रमितों की जान बचा सकता है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि प्लाज्मा दान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है, साल में 12 बार प्लाज्मा का दान कर सकते हैं, कोरोना के इस संक्रमण के दौर में लोगों को आगे आना चाहिए.
Last Updated : Aug 30, 2020, 7:53 PM IST