रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कोरोना को मात दे दी है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें रिम्स से छुट्टी मिल गई है. 7 जुलाई को मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. 15 दिनों तक रिम्स के कोविड वार्ड में इलाज कराने के बाद उनका रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कोरोना को दी मात, 15 दिन बाद अस्पताल से हुई छुट्टी - सीएम हेमंत ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को शुभकामनाएं दी
21:47 July 21
मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है. सूबे के मंत्री कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. पिछले 7 जून को मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के स्वस्थ्य होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता सहित तमाम पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से लड़ने में जन-भागीदारी अपनाकर सुरक्षित और सचेत रहना ही बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है.
ये भी पढ़ें-सरकारी उपेक्षा का शिकार हुए पारा एथलीट कुमार गौरव, हर बार मदद का मिला सिर्फ आश्वासन
सीएम ने सभी झारखंडवासियों से अपील की है कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें और अगर बहुत जुरुरी काम के लिए निकले भी तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्य करें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही कोरोना से बचाव है.