झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत गंभीर, कोरोना से हैं संक्रमित

minister jagarnath mahato in critical condition
डॉक्टरों से बात करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Oct 18, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:44 PM IST

15:28 October 18

शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

देखें पूरी खबर

रांचीःशिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा मंत्री का हाल जानने मेडिका अस्पताल पहुंचे. शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से जगरनाथ महतो के चिकित्सा को लेकर पूरी जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा के लिए जरूरी निर्देश दिये.

चेन्नई से आएंगे चिकित्सक
मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय मंत्री की वर्तमान स्थिति राज्य से बाहर चिकित्सा के लिए ले जाने की नहीं है. हालांकि इसको लेकर प्रयास हो रहा है. चेन्नई के लंग्स स्पेशलिस्ट से बात हुई है. चेन्नई से चिकित्सकों की टीम सोमवार को आने वाली थी, लेकिन टीम को आज ही आने का अनुरोध किया गया है, ताकि मंत्री जी को बाहर ले जाने और बेहतर इलाज के संबंध में विचार विमर्श किया जा सके. 

बता दें कि शिक्षा मंत्री 28 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक अक्टूबर को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट कराया गया.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details