झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 3, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 6:17 PM IST

ETV Bharat / state

झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन, मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

Minister haji hussain ansari passes away
Minister haji hussain ansari passes away

16:00 October 03

हाजी हुसैन अंसारी का निधन

रांची: झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का देहांत हो गया है, दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर से विधायक थे. फिलहाल उनके पास झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.

हाजी हुसैन अंसारी का जन्म दो मार्च 1948 में मधुपुर के पिपरा गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम हाजी पैगाम अंसारी और माता का नाम सलमा बीबी है. इनके चार संतान हैं जिसमें तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. पहली बार अखंड बिहार में मधुपुर से 1995 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बार इन्होंने राज्य गठन के बाद 2000, 2009 एवं 2019 में चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे. 

अलग झारखंड राज्य आंदोलन के दौरान इन्हें जेल की भी यात्रा करनी पड़ी थी. विज्ञान से स्नातक हाजी हुसैन अंसारी को साहित्य के क्षेत्र में अभिरूचि थी. मुंशी प्रेमचंद के साहित्य के अलावा अल्लामा इकबाल को पढ़ना इन्हें पसंद था. राजनीति में इनके आदर्श झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन थे. भारतीय व्यंजन खाना इन्हें पसंद है. हाजी हुसैन अंसारी हज यात्रा कर चुके हैं.

Last Updated : Oct 3, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details