झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 15 नगर प्रबंधकों की हुई नियुक्ति, मंत्री सीपी सिंह ने बांटे नियुक्ति पत्र

राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास और आवास विभाग ने 15 नगर प्रबंधकों की नियुक्ति कर नियुक्ति पत्र बांटा. इस बीच मंत्री सीपी सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने सभी प्रबंधकों से सकारात्मक तरीके से कार्य करने की अपील की है.

15 नगर प्रबंधकों की हुई नियुक्ति

By

Published : Oct 10, 2019, 8:30 PM IST

रांचीः राज्य सरकार के नगर विकास और आवास विभाग की ओर से 15 नगर प्रबंधकों की नियुक्ति की गयी है. गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने नवनियुक्त नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र बांटा. इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने नगर प्रबंधकों से सकारात्मक कार्य करने की अपील की है. उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिए कि अगर किसी के भी खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलेगी तो उन्हें सेवामुक्त कर दिया जाएगा.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी आशा है प्रबंधक किसी के दबाव में आकर गलत काम नहीं करेंगे. उन्हें मर्यादा में रहकर जनप्रतिनिधियों से सम्मान के साथ पेश आना है और जरूरतमंद के हित में काम करना है. सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें. उन्होंने नगरीय प्रशासन निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो इन्हें बेसिक ट्रेनिंग देकर संबंधित नगर निकायों में भेजें. वहीं, नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय वर्णवाल ने आश्वस्त किया कि नगर प्रबंधकों की पदस्थापन से पहले उन्हें नगर विकास द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और नगर प्रबंधकों की ड्यूटी के बारे में पूरी जानकारी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-59वां राष्ट्रीय एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन


बता दें कि, नगर प्रबंधक विभिन्न निकायों में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अमृत की योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से नगर निकायों में चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details