रांची/जमशेदपुरः आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें आज दोपहर विशेष विमान से चेन्नई भेजा गया है. वह 14 जनवरी की रात से जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती थे. उनके सहायक गुरू प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि मंत्री चंपई सोरेन को हल्का बुखार और सर्दी थी. एक दिन तो उन्होंने अपने स्तर ही दवा खाई लेकिन सुधार नहीं होने पर टीएमएच चले गये.
ये भी पढ़ेंः टीएमएच में भर्ती हुए परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मिलने पहुंचे बन्ना गुप्ता
गुरू प्रसाद के मुताबिक मंत्री का शुगर लेवल अप-डाउन हो रहा था. हालांकि वह नियमित रूप से शुगर की दवा लिया करते थे. इस बीच 14 जनवरी की रात को बेहद कमजोरी महसूस होने के कारण उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने तमाम ब्लड टेस्ट किए. इस दौरान उनका शुगर लेवल करीब 210 आया. लेकिन इलाज के बावजूद उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. इसी को देखते हुए उन्हें चेन्नई स्थित अपोलो में इलाज के लिए ले जाया गया है.
गुरू प्रसाद ने कहा कि फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है. मंत्री जी बात कर रहे हैं. रविवार को ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उनका हाल चाल जानने टीएमएच गये थे. उसी दौरान उनको चेन्नई ले जाने का फैसला लिया गया था. दरअसल, मंत्री चंपई सोरेन का इलाज चेन्नई स्थित अपोलो के चिकित्सकों की देखरेख में ही चल रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शुगर लेबल के अप-डाउन होने और रह-रहकर फीवर आने की वजह से टीएमएच के चिकित्सकों ने उन्हें चेन्नई में ही दोबारा चेकअप कराने का सुझाव दिया. आपको बता दें कि चंपई सोरेन झामुमो के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उनको सीएम का बेहद करीबी माना जाता है. फिलहाल चेन्नई से हेल्थ बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है.