रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 18 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था, हालांकि अगले कुछ दिनों तक स्वास्थ्य मंत्री अब होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना को हरा चुके हैं. 22 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि किसी तरह का लक्षण नहीं होने के कारण उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया था. इससे पहले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना से संक्रमित हुए थे. तीन बार जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिखाते हुए प्लाज्मा डोनेट भी कर चुके हैं. एक के बाद एक तीन मंत्रियों के संक्रमित होने के बाद झारखंड में भय का माहौल बन गया था.