झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर से बीएसएफ जवान मंजीत का पार्थिव देह लाया गया रांची, कृषि मंत्री ने दी श्रद्धांजलि - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

दुमका के रहने वाले बीएसएफ जवान मंजीत कुमार की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. रविवार को मंजीत के शव को रांची एरयपोर्ट लाया गया, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई बीएसएफ जवान भी मौजूद थे.

minister-badal-patralekh-pays-tribute-to-body-of-bsf-jawan-manjit-at-ranchi-airport
मंजीत का पार्थिव देह पहुंचा रांची

By

Published : May 16, 2021, 10:06 PM IST

Updated : May 16, 2021, 10:17 PM IST

रांची: दुमका के जरमुंडी के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान मंजीत कुमार का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और एसएसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. एरयपोर्ट पर सेना के कई जवानों ने भी कॉन्स्टेबल मंजीत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भेजा गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: दुमका के BSF जवान मंजीत की उरी में मौत, परिवार में मातम

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जरमुंडी से मंजीत के पार्थिव शरीर को लेने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. वो मनजीत के पार्थिव देह अपने साथ लेकर रांची से जरमुंडी के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ बीएसएफ के कई जवान भी साथ थे.

जम्मू कश्मीर में मंजीत थे तैनात

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में मंजीत कुमार सीमा सुरक्षा बल में तैनात थे. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मामले की सूचना सीमा सुरक्षा बलों ने उनके परिजनों को दी, घटना के बाद से उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : May 16, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details