मनोज पांडेय, केंद्रीय प्रवक्ता, झामुमो रांची: जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन शुरू हो गया है. झामुमो उम्मीदवार के रूप में मंत्री बेबी देवी 17 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. बेबी देवी के नामांकन के समय झारखंड I N D I A की पूरी ताकत डुमरी में दिखे, इसकी भी तैयारी की जा रही है. खुद सीएम हेमंत सोरेन के साथ गठबंधन के सभी बड़े नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:मंत्री बेबी देवी पहुंचीं कांको मठ, डुमरी उपचुनाव में जीत के लिए कुल पुरोहित का लिया आशीर्वाद
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि डुमरी में कोई लड़ाई ही नहीं है, क्योंकि वह टाइगर जगरनाथ महतो की कर्मभूमि है. झामुमो नेता ने कहा कि डुमरी में झामुमो प्रत्याशी की जीत में कोई किंतु परंतु नहीं है. क्योंकि जब आजसू और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है, तब भी झामुमो ने उन्हें हराया है.
मुख्यमंत्री आवास में बन रहा है वॉर रूम: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए जहां भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन विंग काम करने लगा है. वहीं विश्वषनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास में डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए वॉर रूम बनाया जा रहा है. 2005 से 2019 तक लगातार डुमरी में अपराजित रहने के बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा इस उपचुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई बार डुमरी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और उस क्षेत्र की जनता को कई सौगात दे चुके हैं.
'महागठबंधन या इंडिया नहीं जनता लड़ेगी बेबी देवी के लिए चुनाव':झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि डुमरी झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत सीट है. यह दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की कुर्बानी और संघर्ष की भूमि है. उन्होंने डुमरी में झारखंड यात्रा और 1932 खतियान की लड़ाई लड़ी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने कहा कि राज्यभर के 75,000 पारा शिक्षकों की दुआ भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के साथ होगी. क्योंकि शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने पारा शिक्षकों के लिए जो काम किया है, वह अद्वितीय है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2019 में जितनी वोट से दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की जीत हुई थी, उससे दोगुने वोट से इस बार बेबी देवी की जीत होगी.
'इंडिया की ताकत और हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से होगा NDA का सामना':मनोज पांडे ने कहा कि डुमरी विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए के दल भारतीय जनता पार्टी और आजसू को ना सिर्फ इंडिया की मजबूत ताकत का सामना करना पड़ेगा. बल्कि एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपार लोकप्रियता से भी उनका सामना होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक जो कार्यक्रम तय हुए हैं. उसके अनुसार 17 अगस्त को राज्य की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उस समय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित सभी सहयोगी दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.