झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 10, 2019, 7:36 PM IST

ETV Bharat / state

'बधाई हो बेटी हुई है' का मुहूर्त, मंत्री अमर बाउरी ने 'बेटी बचाओ' का दिया संदेश

बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, बावजूद इसके लोग बेटियों को बोझ समझते हैं. इसी सोच पर कटाक्ष करती है फिल्म 'बधाई हो बेटी हुई है'. रांची में 'बधाई हो बेटी हुई है' के मुहूर्त के मौके पर मंत्री अमर बाउरी भी पहुंचे.

'बधाई हो बेटी हुई है' का मुहूर्त

रांचीः अब भी समाज में ऐसे कई लोग हैं, जो बेटियों को बोझ मानते हैं, लेकिन धारणा बदलने की जरूरत है. 6.5 करोड़ रुपए की लागत से सनातन वर्ल्ड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई फिल्म 'बधाई हो बेटी हुई' में ऐसे ही लोगों को सीख दी गई है. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में हुई. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर मंत्री अमर कुमारी बाउरी ने 'बेटी बचाओ' का संदेश भी दिया गया.

देखें पूरी खबर

फिल्म में समाज के अंतिम व्यक्ति तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई है. फिल्म में कहा गया है कि जब बेटियां पढ़ लिखकर अफसर बन जाती है. तब घर वालों को उन पर गर्व होता है. उस बेटी को जन्म से पहले भ्रूण जांच करवाकर गर्भपात करवा देना न्याय नहीं है. इस फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. जिससे लोग बेटियों को बोझ ना समझे. बेटियां आज बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें-पोस्टल अधिकारी के चार ठिकानों पर CBI का छापा, 33.37 लाख अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

फिल्म देश के अलावा विदेशों में भी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की गई है. फिल्म का निर्माण झारखंड में हो रहा है. जहां सौ फीसदी स्थानीय कलाकारों की भागीदारी है. मुहूर्त के मौके पर राज्य सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी पहुंचे और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि फिल्म वाकई में शानदार होगी.
वहीं, फिल्म के कलाकार गजेंद्र चौहान ने कहा कि यह फिल्म काफी संवेदनशील है. आज समाज को जागरूक होने की जरूरत है. इस फिल्म में कई संवेदनशील चीजों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. लोगों को जागरूक करने की प्रयास भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details