झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों को मंत्री अमर बाउरी ने किया सम्मानित

रांची प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित झारखंड की लोकप्रिय भोजपुरी गायिका चंदन तिवारी और झूमर लोक गायिका मधुश्री हथियाल को मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर रांची के 2 युवा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सांसद संजय सेठ और आरयू वीसी रमेश कुमार पांडे भी मौजूद रहे.

सम्मान समारोह में उपस्थित मंत्री अमर बाउरी

By

Published : Aug 27, 2019, 10:04 PM IST

रांची: संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित झारखंड की लोकप्रिय भोजपुरी गायिका चंदन तिवारी और झूमर लोक गायिका मधुश्री हथियाल को मंत्री अमर बाउरी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस विशेष मौके पर रांची के 2 युवा पत्रकारों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

देखें पूरी खबर

रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह के दौरान पर्यटन खेलकूद और कला संस्कृति मंत्री अमर बावरी, सांसद संजय सेठ और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे मौजूद थे. इनके द्वारा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 4 लोगों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:- चांदी के सिक्कों के साथ चोर और खरीददार गिरफ्तार, तीन कांडों का हुआ खुलासा

आयोजित सम्मान समारोह में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित बोकारो की भोजपुरी लोक गायिका चंदन तिवारी और झूमर लोक गायिका मधुश्री हथियार के अलावे रांची के युवा पत्रकार आनंद दत्ता और कार्नलुइस मिंज को पुरस्कृत किया गया, जिसमें पत्रकार आनंद तिवारी को समाज के लिए बेहतर कार्य करने और पत्रकार कार्नलुइस मिंज को व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details