रांचीः झारखंड विधानसभा में बिजली बिल को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सोमवार को जमकर हंगामा मचाया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर बीजेपी विधायकों की ओर से हाथ में पट्टा लेकर जमकर नारेबाजी की गई. सदन की कार्यवाही के दौरान भी बीजेपी विधायक नारेबाजी करते हुए आम जनता से एकमुश्त बिजली बिल जबरन वसूलने का आरोप लगाते हुए दिखे. हंगामे के बीच सदन में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का संकेत दिया.
मीडिया से बात करते संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम
इसे भी पढ़ें-सीता सोरेन ने किया सदन का संचालन, बोले रणधीर सिंह- कृषि सचिव ईमानदार, पर बिचौलियों के जाल में मंत्री
ब्याज को भी माफ करने की तैयारी
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को एक मुश्त कई महीनों का बिजली बिल का भुगतान करने से छूट देने की तैयारी कर रही है, इसके अलावा बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज को भी माफ करने की तैयारी हो रही है.
सदन में विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल पर आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार के समक्ष बिजली बिल को लेकर शिकायतें आई हैं, जिसमें विभाग की ओर से कई महीनों के बिजली बिल एक साथ देकर उन्हें भुगतान करने के लिए कहा गया है. बिजली बिल नहीं देने पर उनके खिलाफ एफआईआर की जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इसका निराकरण हो जाएगा.