रांचीः झारखंड सरकार ने एक महीने के लिए दो करोड़ से अधिक राशि खर्च कर चार्टर्ड प्लेन भाड़े पर लेने का फैसला किया है. इस प्रस्ताव को कैबिनेट से सहमति भी मिल गई है. हेमंत कैबिनेट के इस फैसले को लेकर विपक्ष आंखें तरेर रहा है. झारखंड जैसे गरीब राज्य की जनता के ऊपर बोझ बता रहा है और पूछ रहा है कि सरकार बताती थी कि खजाना खाली है तो फिर यह फिजूलखर्ची क्यों.
राज्य के संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि(minister Alamgir Alam on chartered plan) परिस्थितिवश और आवश्यकता होने पर ऐसा फैसला लिया जाता है. आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्व में खुद उन्होंने ही विधायक रहते हुए यह सलाह दी थी कि सरकार का अपना चॉपर होना चाहिए, लेकिन तब कहा गया था कि सरकार वस्तुस्थिति के अनुसार फैसला करती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उसके बाद लोकतंत्र को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है(hired chartered plane to save democracy).
सरकार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए चार्टर्ड प्लेन लिया किराए परः मंत्री आलमगीर आलम - bjp state president in palamu
झारखंड सरकार ने जरूरत और परिस्थितिवश चार्टर्ड प्लेन किराए पर लिया है. मंत्री आलमगीर आलम(minister Alamgir Alam ) ने कहा है कि झारखंड में लोकतंत्र को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
बता दें कि राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (bjp state president in palamu)ने पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में तुगलकों की तरह फैसला लिया जा रहा है. जनता की गाढ़ी कमाई से विधायकों के लिए एयरक्राफ्ट और माननीयों के लिए बीएमडब्ल्यू खरीदा जा रहा है. जबकि आम लोगों के लिए बैलगाड़ी भी नहीं, ये हेमंत सरकार के नियम और नीति हैं. हेमंत सरकार जिस प्रकार का फैसला ले रही है, उसके पाप की भागीदारी कांग्रेस की भी है. झारखंड में कानून का शासन खत्म हो गया है. पूरे देश में सबसे अधिक दुष्कर्म और तेजाब की घटनाएं झारखंड में हो रही हैं, हेमंत सरकार में बेटियां और महिलाएं असुरक्षित हैं.