झारखंड

jharkhand

एनजीटी का जुर्माना और ओबीसी आरक्षण पर जारी है राजनीति, जानिए क्या कहते हैं मंत्री आलमगीर आलम

By

Published : Sep 10, 2020, 6:11 PM IST

झारखंड विधानसभा और हाई कोर्ट भवन के निर्माण में पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लेने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से जुर्माना लगाए जाने के मामले पर मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार का यह कारनामा है. वहीं पिछड़ों को आरक्षण देने के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार विधि सम्मत विचार करेगी.

minister-alamgir-alam-reacts-on-ngt-penalty-and-obc-reservation-in-ranchi
एनजीटी का जुर्माना मामले पर बोले मंत्री

रांची: नवनिर्मित झारखंड विधानसभा और हाई कोर्ट भवन के निर्माण में पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लेने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से जुर्माना लगाए जाने के मामले पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरा कारनामा पूर्ववर्ती सरकार का है, उसी वक्त सरकार को फैसला लेना चाहिए था, यह समझ से परे है कि तत्कालीन रघुवर सरकार ने कैसे प्रधानमंत्री के हाथों नवनिर्मित झारखंड विधानसभा भवन का उद्घाटन करा दिया था.

जानकारी देते आलमगीर आलम

मंत्री आलमगीर आलम से यह पूछे जाने पर कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जो जुर्माना लगाया है, वह राशि कौन देगा, क्योंकि विधायक सरयू राय ने इसी मुद्दे पर सवाल खड़ा किया है कि जुर्माने की राशि एक विभाग से लेकर दूसरे विभाग को दे देना कोई सोल्यूशन नहीं है. इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी नहीं है, इस पर सरकार को फैसला लेना है.

इसे भी पढे़ं:-JPCC ने एनजीटी जुर्माने को लेकर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार को ठहराया दोषी, सीएम से की जांच की मांग

वहीं राज्य पिछड़ा आयोग ने आबादी के लिहाज से पिछड़ों को आरक्षण देने की अनुशंसा सरकार से की है. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार इससे वाकिफ हैं, झारखंड में ओबीसी की जनसंख्या करीब 55% है, आयोग की तरफ से अनुशंसा आई है और इस पर सरकार विधि सम्मत विचार करेगी, दूसरे राज्यों में लागू आरक्षण का भी अध्ययन किया जाएगा, इस आधार पर सरकार आगे कोई फैसला लेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details