रांचीः भगवान बिरसा मुंडा की 145वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम समेत कांग्रेस जनों ने बिरसा मुंडा के तश्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही उनके कार्यों की चर्चा करते हुए वर्तमान में उसके प्रचार प्रसार का संकल्प लिया.
इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने भगवान बिरसा मुंडा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में उनके सोच और विचार को प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. बिरसा मुंडा ने हमारा देश हमारा शासन का नारा दिया था. उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आस्था को लेकर कार्यक्रम चलाया था ताकि शोषण मुक्त देश की स्थापना हो सके.
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि इसे भी पढ़ें- झारखंड स्थापना दिवसः भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, सीएम और राज्यपाल ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
'पूरा करें भगवान बिरसा का सपना'
वहीं झारखंड राज्य के 20वें स्थापना दिवस को लेकर कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य अलग हुआ था. उस उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 20 साल का झारखंड हो चुका है, इसमें कई खट्टे मीठे अनुभव रहे हैं. लेकिन जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य का गठन हुआ था, वह उद्देश्य में अभी भी कुछ कमी रह गई है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार और कांग्रेस पार्टी झारखंड राज्य की स्थापना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हर प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में भय मुक्त, शोषण मुक्त शासन की स्थापना हो सके और भगवान बिरसा मुंडा के उद्देश्य को पूरा किया जा सके, इस दिशा में काम किया जाएगा.