रांची: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के मंत्री ने बताया कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की ही जीत होगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि साल 2019 के चुनाव में दुमका सीट पर जेएमएम और बेरमो सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी, जो उपचुनाव में भी बरकरार रहेगी. विपक्ष की यह दलील है कि हेमंत सरकार ने 9 महीने में कोई काम नहींं किया, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है. दूसरे राज्यों समेत केंद्र सरकार तक की हालत खराब है. इसलिए विपक्ष की यह दलील थोथली है. आलमगीर आलम ने कहा कि जनता ने पांच साल के लिए सरकार बनाया है. चुनाव के वक्त पार्टी ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा कर रही है.