झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में न्यूनतम तापमान का गिरा पारा, बुधवार से बारिश के आसार - minimum temperature dropped in Ranchi

राजधानी रांची का तापमान गिरने का अनुमान है. बुधवार से आसमान में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं. रांची के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के दर्जे की बारिश भी हो सकती है.

minimum temperature dropped in Ranchi
हल्की-हल्की बारिश

By

Published : Jan 8, 2020, 4:12 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 8:16 AM IST

रांची: झारखंड में मौसम एक बार फिर परिवर्तन ले सकता है. बुधवार से आसमान में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं. राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्के दर्जे की बारिश भी होगी. वहीं बुधवार को बारिश होने के कारण रात्रि समय की तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जाएगी तो वहीं अधिकतम तापमान यानी दिन में बारिश के कारण से लोगों को ठंड का एहसास ज्यादा होगा.

देखें पूरी खबर

तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 21℃ रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12℃ देखा जायेगा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 25 ℃ होगा तो न्यूनतम तापमान 13℃ देखा जाएगा. इसके अलावा डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 21℃ देखी जाएगी तो वहीं न्यूनतम तापमान 13℃ होगा. वहीं बोकारो, देवघर, दुमका, गिरिडीह और चाईबासा का अधिकतम तापमान 22℃ देखी जाएगी तो कांके का अधिकतम तापमान सबसे कम 19℃ देखा जाएगा.

ये भी देखें- IIT आईएसएम के स्टूडेंट्स की पहल, पैड स्टूडेंट बनकर पीरियड को लेकर चला रहे जागरूकता अभियान

हालांकि मंगलवार को भी देर शाम काफी ठंड देखी गई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से भी कम मापा गया है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8.5℃ रहा तो वहीं कांके का राज्य में सबसे कम 7.7℃ देखा गया. लोगों ने भी बारिश के कारण ठंड को लेकर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने अपने दिनचर्या के काम में बाधा होने की भी बात कही. वहीं मंगलवार को देर शाम ठंड बढ़ने के कारण से लोग अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए.

Last Updated : Jan 8, 2020, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details