झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - ranchi news

Mini Gun Factory Revealed in Ranchi
रांची में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Jan 25, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 9:16 PM IST

18:02 January 25

एसएसपी की टीम ने सोमवार को आम्र्स सप्लायर मोहम्मद रकीब के ठिकाने पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है.

रांची:राजधानी में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आम्र्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आम्र्स सप्लायर का नाम मो. रकीब है. उसके पास से कारबाइन, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, हथियार बनाने वाला लेथ मशीन, स्प्रिंग कटर, हेक्सा ब्लेड, होल मशीन, बैरल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में इस मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची, तो गन फैक्ट्री देखकर चकित रह गई. वहीं रकीब के ठिकाने पर हथियार बनाने का पूरा जुगाड़ था. वह खुद हथियार बनाने में ट्रेंड है. पुलिस की टीम काफी दिनों से रकीब को रडार पर रखी थी. इस बीच सोमवार को वह पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें-रांचीः ईडी का दफ्तर खोलने के मामले में जल्द सुनवाई की मांग, कोर्ट से मिला आश्वासन
 

इस मामले में करीब दो महीने पहले भी एसएसपी की स्पेशल टीम ने रडार पर लेकर रकीब के ठिकाने पर छापेमारी का प्रयास की थी. लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से गंभीरता नहीं दिखाने की वजह से सप्लायर अलर्ट हो गया था. इधर, पुलिस ने फिर से प्लानिंग करने के बाद छापा मारा और गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बरामद कर लिया.

Last Updated : Jan 25, 2021, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details