पलक्कड़ (केरल):पलक्कड़ में एक कुएं की सफाई के दौरान मिट्टी धंस गई. हादसे में सुदामा महतो नाम के मजदूर की मौत हो गई है. सुदामा की उम्र 23 साल थी और वह झारखंड का रहने वाला था. हादसे के वक्त सुदामा महतो के साथ सोनू नाम का मजदूर कुएं के अंदर था. सोनू भी झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल सोनू को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है.
केरल के पलक्कड़ में झारखंड के मजदूर की मौत, मिट्टी गिरने से हुआ हादसा - migrant worker from Jharkhand
केरल के पलक्कड़ में मिट्टी धंसने से झारखंड के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है. शव को स्थानीय एगेल जनरल अस्पताल में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-विदेशों में महफूज नहीं बगोदर के प्रवासी मजदूर, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि कुएं की सफाई के दौरान मिट्टी की बड़ी चट्टान सुदामा के शरीर पर गिर गई. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन दमकलकर्मियों की अनुपस्थिति से बचाव में काफी परेशानी हुई. कई घंटों के बाद सुदामा को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शव को एगेल जनरल अस्पताल में रखा गया है. कुएं में फंसे दूसरे मजदूर सोनू को बचा लिया गया है.