झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भूखे रहने के कारण मजदूर घर पहुंचने को मजबूर, ईटीवी भारत से बयां किया अपना दर्द - लॉकडाउन में फंसे मजदूर

पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई मजदूर और स्टूडेंट जहां-तहां फंसे हुए हैं. मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए कोई साइकिल तो कोई पैदल ही निकल पड़े हैं. झारखंड पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी भारत से अपना दर्द बयां किया है.

Migrant laborers told ETV bharat their pain
प्रवासी मजदूर पहुंच रहे घर

By

Published : May 15, 2020, 8:56 PM IST

रांची: कोरोना का कहर लगभग 200 देशों में जारी है. इस वायरस ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर देश में तीसरी बार लॉकडाउन जारी है. इस संक्रमण के रोकथाम के लिए वैक्सिन बनाने में सैकड़ों वैज्ञानिक जुटे हुए हैं, लेकिन अबतक सफलता हासिल नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

भारत में लॉकडाउन के कारण कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. इन्हें घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाया है. कोरोना के भय के कारण जिन मजदूरों को घर जाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है वो या तो पैदल, या तो साइकिल से ही हजारों किलोमिटर की दूरी तय कर घर पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाएगा. मजदूर किसी भी तरह से घर पहुंचने में लगे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:-अंडमान में फंसे प्रवासियों को झारखंड लाने के लिए गृह मंत्रालय से स्पेशल एयरक्राफ्ट चलाने की मांगः हेमंत

झारखंड में भी प्रवासी मजदूरों का लगातार पहुंचना जारी है. प्रदेश के कुछ मजदूर विशाखापटनम से साइकिल से ही अपने घर पलामू के लिए निकल गए, तो कई मजदूर छत्तीसगढ़ से झारखंड के रास्ते बंगाल पहुंच रहे हैं. ये सभी मजदूर थकने जाने के बाद तुपुदाना के पास फ्लाइ ओवर के नीचे आराम कर रहे थे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे उनका दर्द जाना. उन्होंने बताया कि वो दाने-दाने को मोहताज हो गए थे, इसलिए घर लौटने के सिवा उनके पास और कोई रास्ता नहीं दिखा.

ईटीवी भारत भी आप सभी लोगों से अपील करता है कि इस दौरान कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें, साथ ही लॉकडाउन के कारण फंसे या जरुरतमंदों को अवश्य मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details