रांची: कोरोना का कहर लगभग 200 देशों में जारी है. इस वायरस ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत में भी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर देश में तीसरी बार लॉकडाउन जारी है. इस संक्रमण के रोकथाम के लिए वैक्सिन बनाने में सैकड़ों वैज्ञानिक जुटे हुए हैं, लेकिन अबतक सफलता हासिल नहीं हुई है.
भारत में लॉकडाउन के कारण कई लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. इन्हें घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाया है. कोरोना के भय के कारण जिन मजदूरों को घर जाने की सुविधा नहीं मिल पा रही है वो या तो पैदल, या तो साइकिल से ही हजारों किलोमिटर की दूरी तय कर घर पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाएगा. मजदूर किसी भी तरह से घर पहुंचने में लगे हुए हैं.