झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुढ़मू थाना के बाजार टांड़ में अधेड़ की हत्या, बेटा और उसके घरवाले फरार - रांची में हत्या

रांची के बुढ़मू थाने के बाजार टांड़ में एक शख्स की हत्या कर दी गई. शख्स रांची में रहता था और मतदान के लिए गांव आया था. वारदात के बाद से बेटा और उसके घरवाले फरार हैं.

family members absconding
बाजार टांड़ में अधेड़ की हत्या

By

Published : May 27, 2022, 11:00 PM IST

बेड़ो, रांचीः जिले के बुढ़मू थाने के बाजार टांड़ में 55 वर्षीय कांशी बैठा की शुक्रवार शाम उसके घर में ही पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कांशी बैठा के पुत्र विक्रम बैठा के घर के सामने किसी के शव को देखा. इसके बाद वे पहुंचे तो शव रांची में रहने वाले गांव के ही कांशी बैठा का था, जिसकी बड़े पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी मानव मयंक घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. घटना के बाद से ही कांशी बैठा का पुत्र विक्रम बैठा और उसके घरवाले फरार हैं.

पारिवारिक विवाद के कारण कांशी बैठा रांची कचहरी में मुंशी का कार्य करता था और रांची में ही रहता था. आज मतदान करने के लिए रांची से घर आया हुआ था, शाम को वह मतदान करके अपने बेटा विक्रम के घर पर आया था और इसके बाद यह घटना घटी. आरोप है कि पुत्र और पिता में वर्षों से चले आ रहे विवाद के कारण पुत्र ने ही पिता की हत्या कर दी.

बताते चलें कि 6 फरवरी 2016 को साप्ताहिक बाजार बुढ़मू में विक्रम बैठा की पीठ पर किसी ने गोली मार दी थी और इस मामले के आरोप में कांशी बैठा के उपर बुढ़मू थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कांशी बैठा कुछ दिनों तक न्यायिक हिरासत मेें भी जा चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details