झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के शिक्षा मंत्री का त्राहिमाम संदेश, राज्य में बंद हो जाएगी मिड डे मील - jharkhand news

Mid Day Meal Scheme Jharkhand की केंद्र के हिस्से की राशि न मिलने से झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग का बजट गड़बड़ा गया है. हाल यह है कि झारखंड में मिड डे मील योजना बंद होने की नौबत आ गई है. इसको चालू रखने के लिए झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के जरिये केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.

Mid Day Meal Scheme Jharkhand
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Aug 17, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 6:50 AM IST

रांचीःकेंद्र से राशि न मिलने से झारखंड सरकार का बजट गड़बड़ा गया है. इसकी सबसे अधिक मार सबसे जरूरी सेवा शिक्षा पर पड़ा है. नतीजतन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को त्राहिमाम (रक्षा करो-रक्षा करो) की गुहार लगानी पड़ी है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि केंद्र सरकार ने झारखंड की बकाया राशि नहीं जारी की तो राज्य में मध्याह्न भोजन यानी मिड डे मील का संचालन (Mid Day Meal Scheme Jharkhand) बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-मिड-डे-मील में मिली छिपकली, खाना खाने से 30 बच्चों की हालत बिगड़ी

जगरनाथ महतो ने अपने संदेश में यह भी कहा है कि मध्याह्न भोजन को संचालित करने में झारखंड सरकार को परेशानी हो रही है, अगर इसका समाधान जल्द नहीं हुआ तो राज्य में मध्याह्न भोजन योजना बंद हो जाएगी. बता दें कि राज्य में मिड डे मील योजना और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 60% की राशि केंद्र और 40% की राशि राज्य सरकार देती है.

केंद्र सरकार द्वारा इस मद में राशि देने के बाद भी राज्य सरकार को अपने हिस्से का पैसा देना पड़ता है. वित्तीय वर्ष 2022 के लिए मध्याह्न भोजन का कुल 630 करोड़ रुपये और समग्र शिक्षा अभियान का लगभग 2300 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से लगाई गुहारःराज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से गिरिडीह के बगोदर में कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की और कहा कि पिछले 4 महीने से मध्याह्न भोजन के लिए केंद्र की ओर से आने वाली राशि नहीं मिली है, जिससे मध्याह्न भोजन के संचालन में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में की बैठक, रेलवे लाइन दोहरीकरण संबंधित विस्थापन पर की चर्चा

एक हफ्ते में जारी हो जाएगी राशिः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के मध्याह्न भोजन के पैसे के नहीं मिलने की शिकायत के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर इस मामले में पूरी जानकारी ली है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जगरनाथ महतो को बताया कि 1 हफ्ते के भीतर झारखंड का सभी बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने जगरनाथ महतो को किया फोनः इस बात की जानकारी उन्होंने फोन पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को भी दे दी है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि 1 हफ्ते के भीतर बजट की 75 फीसद राशि राज्य को उपलब्ध करा दी जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2022, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details