झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूलों में जल्द शुरू होगा मिड डे मील का वितरण, विभागीय निदेशक ने जारी किए ये निर्देश - मिड डे मील वितरण में धांधली

झारखंड के सभी स्कूलों में जल्द मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जाएगी. विभागीय निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह पत्र के माध्यम से इस व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर निर्देश दिया है.

मिड डे मील
मिड डे मील

By

Published : Mar 6, 2021, 4:26 AM IST

रांचीः राज्य सरकार की ओर से आठवीं से लेकर 11वीं कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. अब मिड डे मील का सही तरीके से इन स्कूलों में वितरण करने को लेकर एक आदेश जारी हुआ है. विभागीय निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने इसे लेकर राज्य के तमाम उपायुक्तों और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर निर्देश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही सरकार

सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से योजनाबद्ध तरीके से राज्य के तमाम उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक निर्देश दिया है.

कहा गया है कि सरकारी एसओपी का पालन करते हुए मिड डे मील योजना का क्रियान्वयन फिर से स्कूल अपने स्तर पर करें.

पहले की तरह मध्यान भोजन की आपूर्ति शुरू करें. जो भी परेशानियां है उसे जल्द से जल्द दूर कर ले. हालांकि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. ऐसे बच्चों को कोरोना काल के दौरान किए गए उपाय के तहत कुकिंग कॉस्ट और मिड डे मील से जुड़े खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा.

रसोइयों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण

विद्यालयों में मिड डे मील पकाने वाले रसोईया को जागरूक करने की आवश्यकता है. इसे लेकर जल्द से जल्द सहायिका और रसोईया को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर उन्हें तमाम चीजों को समझाने का निर्देश भी है और उनका कोरोना टेस्ट भी करवाने का निर्देश जारी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details