रांचीः राज्य सरकार की ओर से आठवीं से लेकर 11वीं कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. अब मिड डे मील का सही तरीके से इन स्कूलों में वितरण करने को लेकर एक आदेश जारी हुआ है. विभागीय निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने इसे लेकर राज्य के तमाम उपायुक्तों और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से इस व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही सरकार
सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से योजनाबद्ध तरीके से राज्य के तमाम उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक निर्देश दिया है.