झारखंड

jharkhand

कमजोर पड़ा चक्रवातीय तूफान मिचौंगः शुक्रवार से झारखंड में मौसम साफ होने की है उम्मीद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 4:42 PM IST

Jharkhand Weather Updates. पिछले दिनों मिचौंग तूफान का असर प्रदेश में देखने को मिला. लेकिन आगामी दिनों में झारखंड में मौसम साफ होने की उम्मीद है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार चक्रवातीय तूफान का सर्कुलेशन में बदलने के बाद धीरे धीरे इसका प्रभाव समाप्त हो रहा है.

michaung cyclone update Weather expected to clear in coming days in Jharkhand
आगामी दिनों में झारखंड में मौसम साफ होने की उम्मीद

रांची: चक्रवातीय तूफान मिचौंग के प्रभाव से बुधवार से राजधानी रांची सहित राज्य भर में आसमान बादलों से घिरा है. कई जिलों में छिटपुट तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश लगातार हो रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय तूफान मिचौंग दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर कमजोर पड़ कर सर्कुलेशन में तब्दील हो गया है. बुधवार से लगातार हो रही वर्षा का बुरा असर खेती पर पड़ने की उम्मीद है. कटाई कर खेत में ही पड़े धान और आलू की फसल को इस वर्षा से नुकसान होगा. वहीं अन्य सब्जियों की गुणवत्ता भी इससे प्रभावित होगी.

रांची मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवातीय तूफान का सर्कुलेशन में तब्दील हो जाने के बाद धीरे धीरे इसका प्रभाव समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम साफ होने लगेगा. शुक्रवार को रांची सहित कई इलाकों में नमी की वजह से सुबह-सुबह कोहरा और कुहासा बनने की भी संभावना है.

मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिशः चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से झारखंड में मंगलवार की शाम से ही लगातार कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. आसमान में बादल छाए रहने और वर्षा की वजह से जहां अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों को ठंड का अहसास अधिक हो रहा है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 08 दिसंबर से आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा लेकिन सुबह में कोहरा और कुहासा बनेगा. अभिषेक आनंद ने बताया कि 09 दिसंबर से आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में 03 से 05 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी और ज्यादा ठंड का एहसास होगा.

बेमौसम वर्षा से खेती पर हुए असर विभाग करेगा नुकसान का आकलनः चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से हुई बेमौसम बारिश की वजह से राज्य में खेती को क्षति पहुंची है. रांची कृषि पदाधिकारी रामा शंकर सिंह ने बताया कि धान की वैसी फसल जिन्हें काटकर किसानों ने खेत में ही सूखने के लिए छोड़ दिया था, वह दो दिनों की वर्षा से खराब हो गया होगा. खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना कम है. उन्होंने बताया कि सब्जियों की बात करें तो आलू को इस बारिश से नुकसान होगा और आलू की फसल में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग शुक्रवार तक मौसम और वर्षा की स्थिति का आकलन करेगा उसके बाद हुई क्षति की पूरी जानकारी हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

इसे भी पढ़ें- मिचौंग तूफान के असर को लेकर झारखंड में अलर्ट! किसानों की बढ़ सकती है परेशानी, धान के साथ साथ सब्जी और फल को बारिश से बचाने की सलाह

इसे भी पढे़ं- कमजोर पड़ा चक्रवात मिचौंग, मध्य तटीय आंध्र प्रदेश में गहरे दबाव में हुआ तब्दील :IMD

ABOUT THE AUTHOR

...view details