रांची: चक्रवातीय तूफान मिचौंग के प्रभाव से बुधवार से राजधानी रांची सहित राज्य भर में आसमान बादलों से घिरा है. कई जिलों में छिटपुट तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश लगातार हो रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय तूफान मिचौंग दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर कमजोर पड़ कर सर्कुलेशन में तब्दील हो गया है. बुधवार से लगातार हो रही वर्षा का बुरा असर खेती पर पड़ने की उम्मीद है. कटाई कर खेत में ही पड़े धान और आलू की फसल को इस वर्षा से नुकसान होगा. वहीं अन्य सब्जियों की गुणवत्ता भी इससे प्रभावित होगी.
रांची मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवातीय तूफान का सर्कुलेशन में तब्दील हो जाने के बाद धीरे धीरे इसका प्रभाव समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम साफ होने लगेगा. शुक्रवार को रांची सहित कई इलाकों में नमी की वजह से सुबह-सुबह कोहरा और कुहासा बनने की भी संभावना है.
मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिशः चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से झारखंड में मंगलवार की शाम से ही लगातार कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. आसमान में बादल छाए रहने और वर्षा की वजह से जहां अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों को ठंड का अहसास अधिक हो रहा है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 08 दिसंबर से आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा लेकिन सुबह में कोहरा और कुहासा बनेगा. अभिषेक आनंद ने बताया कि 09 दिसंबर से आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में 03 से 05 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी और ज्यादा ठंड का एहसास होगा.