रांचीः राज्य के सभी मनरेगा कर्मचारी पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसको लेकर कई बैठकें हुई, लेकिन अभी भी हड़ताल जारी है. गुरुवार 20 तारीख को इन मनरेगा कर्मचारियों की विभाग के मंत्री के साथ बैठक होनी थी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई. इसके बाद से अभी सरकार के सीएम समेत आठ मंत्री होम क्वारेंटाइन में हैं.
रांचीः विभाग के साथ बैठक को लेकर हड़ताली मनरेगा कर्मचारियों का संशय बरकरार - रांची में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल
राज्य में मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर हैं. विभाग के साथ बैठक न होने के कारण कर्मचारियों की दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रांची: 25 दिनों से हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी, अधर में लटकी कई योजनाएं
पिछले 25 दिनों से हड़ताल जारी
कर्मचारी महासंघ द्वारा बताया गया कि सरकार जब भी बुलाएगी कर्मचारी सकारात्मक बात के लिए विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक कर हड़ताल खत्म करने का निर्णय लेंगे. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर है, लेकिन किसी न किसी उद्देश्य को लेकर यह बैठक सकारात्मक नहीं होने की वजह से दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हालांकि, झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा बताया जा रहा है कि सरकार उनकी बातों पर नजर रखी है और जो भी निर्णय होगा वह हित में होगा. सकारात्मक पहलू पर ध्यान में रखते हुए सरकार मांग को पूरा करेगी.