झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का झारखंड में भी दिखेगा असर, 06-07 दिसंबर को बारिश की संभावना, किसानों के लिए खास चेतावनी - jharkhand weather

Impact of cyclone Michong in Jharkhand. चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में भी देखने मिलेगा. इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. तापमान में भी परिवर्तन होगा. मौसम विभाग ने किसानों के लिए खास चेतावनी जारी की है.

Impact of cyclone Michong in Jharkhand
Impact of cyclone Michong in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 10:10 PM IST

चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' का झारखंड में भी दिखेगा असर

रांची: चक्रवाती तूफान मिचौंग का आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ेगा. इसके प्रभाव से 06 और 07 दिसंबर को मुख्य रूप से पूरे राज्य में बादल छाये रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस अवधि में राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से 02 से 03 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहेगा.

भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा मिचौंग:मौसम केंद्र के मुताबिक, चक्रवात मिचौंग पश्चिम मध्य-दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण आंध्र तट, उत्तरी तमिलनाडु तट पर भीषण तूफान में तब्दील हो गया है. यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार दोपहर मछलीपट्टनम और निल्लोर के बीच टकराएगा और गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. उस समय इसकी गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

झारखंड में किस दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:

  1. 04 दिसंबर - आसमान में बादल छाए रहेंगे, न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा.
  2. 05 दिसंबर - आसमान में बादल छाए रहेंगे और राज्य के दक्षिण-मध्य भाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
  3. 06-07 दिसंबर - पूरे प्रदेश में बादल छाये रहने के साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना, न्यूनतम तापमान में 02 से 03 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना.
  4. 08 दिसंबर - आसमान में बादल छाये रहेंगे.
  5. 09 दिसंबर - आसमान साफ रहेगा और पारा गिरने से ठंड बढ़ेगी.

मौसम विभाग की चेतावनी:मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 06 और 07 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों, खासकर दक्षिणी और मध्य भाग में गरज और बिजली गिरने की संभावना है. अभिषेक आनंद ने कहा कि किसान भाई अपनी खरीफ फसलों को सुरक्षित रखें और सब्जियों को खेत से तोड़कर सुरक्षित स्थान पर रख लें.

यह भी पढ़ें:चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश

यह भी पढ़ें:अमित शाह ने चक्रवात मिचौंग को लेकर तमिलनाडु, आंध्र व पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से की बात

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, तूफान की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details