झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील - झारखंड की मौसम रिपोर्ट

झारखंड के कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कई जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र रांची ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. orange alert in many districts of Santhal

heavy rain in Jharkhand
संथाल के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 10:21 AM IST

रांची:मौसम केंद्र रांची ने गुरुवार को गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में अत्यधिक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों से सटे देवघर, दुमका, जामताड़ा और कोल्हान के दो जिले सरायकेला खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने इन जिलों में रहने वाले लोगों को सजग और सतर्क रहने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें:झारखंड के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की लोगों से घर में ही रहने की अपील

पिछले 24 घंटे में पूरी तरह सक्रिय रहा मानसून:मौसम केंद्र रांची ने वेदर रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इसके साथ कई जगह पर भारी वर्षा भी हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में सबसे अधिक 104 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान देवघर में 29.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकॉर्ड किया गया है.

7 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:मौसम केंद्र के अनुसार 5 अक्टूबर को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वहीं संथाल के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. 6 अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि 07 और 08 अक्टूबर को राज्य के उत्तर पूर्वी और इसके निकटवर्ती मध्य भागों में, गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है.

4 अक्टूबर तक सामान्य से काफी अधिक हो चुकी है वर्षा:राज्य में 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक सामान्य 15.6 MM वर्षा की जगह इन चार दिनों में 108 MM वर्षा हो चुकी है. जो सामान्य से +591 ज्यादा है.

अक्टूबर में किस जिले में कितनी हुई वर्षा:1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक बोकारो में 169.2 मिमी, चतरा में 103.5 मिमी, देवघर में 71.4 मिलीमीटर, धनबाद में 150.7 मिली मीटर, दुमका में 89.1मिली मीटर, पूर्वी सिंहभूम में 96.6 मिलीमीटर, गढ़वा में 175.5 मिलीमीटर, गिरिडीह में 123.1मिमी, गोड्डा में 37.8 मिली मीटर, गुमला में 89.1 मिलीमीटर, हजारीबाग में 118.8 मिलीमीटर, जामताड़ा में 113.9 मिली मीटर, खूंटी में 140.2 मिलीमीटर, कोडरमा में 97.3 मिली मीटर, लातेहार में 153.2 मिली मीटर, लोहरदगा में 135.5 मिमी, पाकुड़ में 46.01 मिमी, पलामू में 127.5 मिली मीटर रामगढ़ में 151.6 मिली मीटर, रांची में 139 मिली मीटर, साहिबगंज में 60.4 मिलीमीटर, सरायकेला खरसावां में 76.6 मिली मीटर, सिमडेगा में 63 मिली मीटर और पश्चिमीसिंहभूम में 61.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details