रांची: राजधानी सहित आसपास के इलाके में बुधवार की शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट के पास एक कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण कहीं मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं दिन और रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
रांची सहित आसपास के इलाकों में हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - रांची में मौसम विभाग का अलर्ट
झारखंड में रांची सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट के पास एक कम दबाव का चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण कहीं मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20, 21, 22 , 23 और 24 अगस्त को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मानसून का टर्फ लाइन डालटेनगंज के पास बना हुआ है, जिसका असर रांची सहित आसपास के जिलों में हो रहा है, 20 और 21 अगस्त को पूरे राज्य में बारिश होगी. वहीं अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 20, 21, 22 , 23 और 24 अगस्त को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने बंगाल की खाड़ी में उठे निम्न दबाव के चक्रवाती के बाद चेतावनी जारी करते हुए बताया गया कि यह उड़ीसा और झारखंड के ऊपर है और वह धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें:-बीजेपी नेता की हत्या पर बोले विधायक राज सिन्हा, धनबाद की विधि-व्यवस्था हो चुकी है चौपट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 20 अगस्त को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में भारी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं 21 अगस्त को राज्य के पश्चिमी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश देखी जा सकती है, 22 अगस्त को कोई भी चेतावनी नहीं है, 23 अगस्त को दक्षिणी और पूर्वी भागों में तेज बारिश होने की संभावना है, वहीं 24 अगस्त को दक्षिणी पश्चिमी और मध्य झारखंड में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है.