झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित है निम्न दबाव का क्षेत्र, 24 घंटे में सक्रिय रहा मानसून

झारखंड के कई जिलों में 29 सितंबर की रात से मौसम बदलेगा. कई जिलों में भारी बारिश और कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल और झारखंड की सीमा पर निम्न दवाब का क्षेत्र स्थित है और इसके चलते भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

weather jharkhand
झारखंड में मौसम

By

Published : Sep 29, 2021, 7:15 PM IST

रांची:बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित है जो देर रात तक झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है. इसकी वजह से बुधवार रात झारखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यह भी पढ़ें:नक्सली हमले में लगातार शहीद हुए हैं जवान, एसपी बलिहार की मौत के आठ सालों बाद अधिकारी की मौत

29 सितंबर की रात से बदलेगा मौसम

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि लो प्रेशर सिस्टम थोड़ा मजबूत हुआ है. इसकी वजह से झारखंड में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है. यह लो प्रेशर एक अक्टूबर तक राज्य के पश्चिमी इलाके होते हुए बिहार की ओर प्रवेश करेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 29 सितंबर की रात से हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है और वज्रपात भी हो सकता है. अभिषेक आनंद ने बताया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश 49 मिलीलीटर राज्य के राज महल इलाके में हुई है.

ग्राफिक्स के जरिए मौसम के बारे में बताते वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से राजधानी रांची और इससे सटे जिलों में गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 30 सितंबर को राज्य के पश्चिमी जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार और चतरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 1 और 2 अक्टूबर को बारिश में थोड़ी कमी होते हुए राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहा. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से माध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 49.0 मिमी राजमहल (साहिबगंज)में दर्ज किया गया. उच्चतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में जबकि न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details