झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 15-16 अप्रैल को बारिश के साथ हो सकता है वज्रपात

झारखंड में 15 और 16 अप्रैल को वज्रपात के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 13 और 14 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा जिसके कारण तापमान बढ़ सकता है.

weather in jharkhand
झारखंड में मौसम

By

Published : Apr 12, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 11:03 PM IST

रांची:झारखंड में कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 25.2 मिमी चाईबासा में दर्ज किया गया. झारखंड में उच्च तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

यह भी पढ़ें:कभी नक्सली संगठन में रहकर बड़े कांड को देता था अंजाम, अब ग्रामीणों के लिए बना मसीहा

15-16 को हल्की बारिश के आसार

रांची मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को झारखंड के उत्तरी और दक्षिणी, 16 अप्रैल को पूर्वी झारखंड में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. इसके साथ मध्यम दर्जे की भी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि 14 और 15 अप्रैल को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन, 15 और 16 अप्रैल को दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में मौसम बदल सकता है. विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्कुलेशन टर्फ बन रहा है जिसकी वजह से वातावरण में बदलेगा.

मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा जिसके कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद मौसम में थोड़ी तब्दीली देखने को मिलेगी जिसके कारण 15 अप्रैल को झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. 16 अप्रैल को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. 17 अप्रैल से तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details