रांचीःदुनिया भर में ईसाई समुदाय के लोग 25 दिसंबर शनिवार को प्रभु यीशु का जन्मदिवस मना रहे हैं. रांची समेत पूरे झारखंड में भी इसको लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में जश्न का माहौल है. देर रात 12 बजे रांची मेन रोड स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के रोमन कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी मनाने बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग पहुंचे. प्रार्थना में भाग लिया, पारंपरिक गीत गाए और एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोल बधाई दी. साथ ही दुनिया भर के लोगों को प्रभु यीशु का शांति संदेश सुनाया.
बता दें कि रांची के रोमन कैथोलिक चर्च में रात 12:00 बजे भगवान यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया. प्रभु के जन्म की मान्यता के अनुसार फादर उन्हें चरणी से निकालकर श्रद्धालुओं के सामने ले आए. इसके बाद श्रद्धालुओं में एक दूसरे को मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. लोगों ने एक दूसरे के बेहतर भविष्य की कामना भी की. इसी के साथ लोग जश्न में डूब गए. सुबह रांची समेत प्रदेश भर के चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गईं. कलीसिया के कडरू और सामलोंग चर्च में भी उत्सव मनाया जा रहा है.
क्या बोले ईसाई समाज के लोग
रांची सेंट जेवियर कॉलेज रोमन कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मनाने पहुंचीं ज्योति डेविड ने बताया कि मान्यता है कि भगवान यीशु के जन्म के बाद दुनिया से अज्ञान का अंधकार खत्म हो गया था. इसी की याद में हम हर साल क्रिसमस पर प्रभु यीशु के जन्म दिवस मनाते हैं और समाज में रहने वाले सभी लोगों के जीवन से अंधकार खत्म हो जाए, इसकी प्रार्थना करते हैं.
नेक और सच्चाई की राह पर चलने की अपील
प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाने पहुंचीं डॉ. निर्मला नाग ने बताया कि क्रिसमस डे के दिन ईसाई समुदाय एकजुट होता है और भाईचारे का संदेश देता है. आज के दिन ही मुक्तिदाता प्रभु यीशु ने एक चरनी (गौशाला) में जन्म लिया था. बाद में उन्होंने संसार को शांति का संदेश दिया. वहीं डॉ. रजनी पुष्पा का कहना है की प्रभु यीशु का संदेश है कि इंसान नेक और सच्चाई के रास्ते पर चले. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म फिलीपिंस के बेथलहम में हुआ था. उनकी मां का नाम मैरी था.