झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मेरी सहेली की टीम ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू, अभिभावकों को किया सुपुर्द - Rescue of a minor girl in Muri

रांची में आरपीएफ मेरी सहेली की टीम ने मुरी में एक नाबालिक लड़की का रेस्क्यू किया और उसे उसके अभिभावकों को सौंपा गया. आरपीएफ मेरी सहेली की टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. पिछले दिनों भी रांची रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया था.

Meri saheli team rescue a minor girl in Ranchi
नाबालिक लड़की का रेस्क्यू

By

Published : Jan 4, 2021, 5:42 PM IST

रांची:आरपीएफ मेरी सहेली की टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. सोमवार को टीम ने मुरी में एक नाबालिक लड़की का रेस्क्यू किया, जिसके बाद उसके अभिभावक से संपर्क साधकर बच्चे को उनके हवाले किया गया. जानकारी के मुताबिक नाबालिक घर से भागकर मुरी पहुंच गई थी.


आरपीएफ मेरी सहेली की टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. पिछले दिनों भी रांची रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया था. सोमवार को भी मुरी रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया. जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की घर से भाग कर मुरी पहुंच गई थी. इसकी जानकारी आरपीएफ की टीम ने अभिभावक को दी, जिसके बाद अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चे को घर लेकर गए. सोमवार को ही रांची रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिक लड़का जो अपने घर से भागकर रांची पहुंचा था. उसका रेस्क्यू कर बिहार के सिवान चाइल्डलाइन को सौंपा गया. वहीं आरपीएफ हटिया में एक मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज के साथ एक बैग बरामद किया है, जो गिरिडीह के बेंगाबाद के सुनील कुमार दास का है. सुनील कुमार दास के संपर्क कर आरपीएफ की टीम ने उसे सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें:चाईबासाः नक्सलियों ने यात्री बस पर की फायरिंग, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

महामारी के दौरान आरपीएफ ने किया बेहतर काम
आरपीएफ की टीम ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी बेहतर काम किया है. आरपीएफ की ओर से गठन की गई मेरी सहेली की टीम भी लगातार बाल तस्करी से जुड़े मामलों को उजागर कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details