रांची: आरपीएफ की 'मेरी सहेली' की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. पूछताछ के बाद टीम ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है. पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि वह साहिबगंज की रहने वाली है.
'मेरी सहेली' की टीम कर रही बेहतर काम
कोरोना महामारी के दौरान शुरू से ही आरपीएफ की 'मेरी सहेली' की टीम लगातार काम कर रही है. इस दौरान मानव तस्करी से जुड़े कई मामले उजागर भी हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस से 'मेरी सहेली' की टीम ने एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि वह साहिबगंज की रहने वाली है. घरेलू काम करने के लिए छपरा आती-जाती रहती है.
ये भी पढ़ें-छात्रा को पास कराने के नाम पर प्रोफेसर कर रहा था गंदी बात, एफआईआर दर्ज
अंजान व्यक्तियों पर भी रखी जा रही है निगरानी
हालांकि, मामला संदिग्ध पाए जाने के कारण उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है और अभिभावक को इसकी जानकारी दी गई है. इससे पहले भी 'मेरी सहेली' टीम की ओर से कार्रवाई की जाती रही है. स्टेशनों के अलावा चलती ट्रेनों पर भी रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. 'मेरी सहेली' टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. इनकी ओर से अंजान व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है.