झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएड एंट्रेंस के आवेदन तिथि बढ़ाने को लेकर अपर मुख्य सचिव के नाम सौंपा गया ज्ञापन, पिछले सत्र में खाली रह गई थी सैंकड़ों सीट - Jharkhand State Students Union

झारखंड में बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 का आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने ज्ञापन सौंपा है.कम समय मिलने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने अपर मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की.

झारखंड में बीएड एंट्रेंस एग्जाम
झारखंड में बीएड एंट्रेंस एग्जाम

By

Published : May 18, 2022, 11:57 AM IST

रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2022 का आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. केके खेंडवाल अपर मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंपे गए ज्ञापन में 135 बीएड कॉलजों के लगभग 13600 सीटों में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की गई है. आंदोलनकारी छात्रों ने आवेदन के लिए कम समय मिलने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड हाई कोर्ट में बीएड कंबाइंड परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

आवेदन के लिए कम समय: दरअसल झारखंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए 30 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन मांगी गई थी. जिसकी अंतिम तिथि 15 मई 2022 निर्धारित थी. आवेदन के लिए केवल 15 दिन का समय मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को जानकारी नहीं मिल पाई. जिससे हजारों छात्र आवेदन से वंचित रह गए. यही वजह है कि इस साल मात्र 26 हजार छात्र ही आवेदन कर पाए. जबकि इससे पहले के सालों में लगभग 76 हजार छात्र आवेदन करते रहे हैं. बता दें कि पिछले वर्ष भी आवेदन के लिए कम समय दिए जाने के कारण कई सीटें रिक्त रह गई थी. बीएड कॉलेज में एडमिशन नहीं हो रहा है इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग से संज्ञान लेने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details