झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः लाखों की डकैती करने वाले चड्डी बनियान गिरोह का खुलासा, मध्य प्रदेश से हुए गिरफ्तार - डकैती कांड

आए दिन रांची के घरों में डकैती कर लाखों की डकैती करने वाले चड्डी बनियान गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. चड्डी बनियान गिरोह को पुलिस ने मध्य प्रदेश के गुना में छापेमारी कर पकड़ा है.

सीसीटीवी में दिखें चड्डी बनियान के गिरोह

By

Published : Aug 18, 2019, 8:23 AM IST

रांचीः पुलिस ने मध्य प्रदेश के गुना में छापेमारी कर चड्डी बनियान गिरोह के 7 अपराधियों को धर दबोचा है. रांची पुलिस की एक टीम पिछले एक सप्ताह से राजधानी में हुए, डकैती कांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी. इसे लेकर गुना में छापेमारी कि जा रही थी. आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और चड्डी बनियान गिरोह के 7 अपराधियों को धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

सीसीटीवी फुटेज में देखे गए थे चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य

कांके के घर में डकैती की वारदात के बाद चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जांच में पता चला कि यह गिरोह मध्य प्रदेश के गुना का चड्डी बनियान गिरोह है. रांची के सीनियर एसपी ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद अपनी 7 सदस्यीय विशेष टीम को गुना भेजा. मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने चड्डी बनियान गिरोह के बल्लू लोधरिया, फिरोज पाजी, कांडा सहित 7 को गिरफ्तार किया है.

19 जुलाई को हुई थी डकैती

19 जुलाई की रात रांची के कांके थानाक्षेत्र में एक घर में चड्डी बनियान गिरोह के अपराधियों ने डकैती दिया था. बिरसा एग्रीकल्चर के रिटायर प्रोफेसर के घर पर चड्डी बनियान गिरोह ने धावा बोला और करीब 12 लाख रुपए के जेवरात नगदी लूट लिए थे. डकैती के दौरान अपराधियों ने डॉक्टर की पत्नी चंद्रकला के साथ मारपीट भी की थी.

ये भी पढ़ें-शौचालय निर्माण के लिए जरुरी है मुखिया को 'चढ़ावा', फिर भी नहीं मिलती 'लोटा पार्टी' से मुक्ति

लूट के जेवरात भी बरामद

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चड्डी बनियान गिरोह के 7 सदस्यों की गिरफ्तारी में रांची पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिन इलाकों में यह अपराधी छुपे पड़े थे, वे उनके गढ़ थे. कई बार पुलिस को अपराधियों के समर्थकों ने घेर लिया लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस वहां से सुरक्षित निकल गई.

गिरफ्तारी के बाद हुई छापेमारी में पुलिस ने लूट के जेवरात भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार चड्डी बनियान गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. जिन्हें रविवार को पुलिस रांची लेकर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details