बेड़ो,रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड के कोरोना रेड जोन करांजी गांव में अंजुमन के सदस्यों ने रविवार को मोबाइल कॉन्फ्रेंस कर गांव की समस्या पर समीक्षा की. जिस दौरान सदस्यों ने कई समस्याएं रखीं.
विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
समस्या की जानकारी मिलते ही अंजुमन ने विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारो को जानकारी दी कि रेड जोन में लोग घरों में सील हैं. हम गांव वालों की जरूरत के सामान खत्म हैं, कुछ लोगों को जीवन रक्षक दवा नहीं मिल पा रही है. बैंकों से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं, कई लोगों के घरों में आनाज खत्म हो गये हैं, वही पालतू जानवरों का भी चारा खत्म हो गया है, प्रशासन की मदद लोगों तक नहीं पहुंच रही है, प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर से कोई खास फायदा नहीं हुआ. वहीं सामान की सप्लाई नहीं होने के कारण वॉलेटियर लोगों तक सामान नहीं पहुंचा पा रहे हैं, ऐसे में अंजुमन को डर है कि लोग अपनी जरूरत को पूरी करने के लिए घरों से न निकल जाये. जिससे संक्रमण बढ़ने का डर है.