रांचीः झारखंड में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी है, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने भी राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन तेज करने के लिए कहा था. ऐसे में अब झारखंड सरकार जून महीने में सप्ताह के अंतिम तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मेगा कैम्प लगाएगी. जिसमें मेगा अभियान के दौरान हर दिन डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए हफ्ते में तीन दिन लगेंगे मेगा कैंप, झारखंड सरकार का फैसला - झारखंड सरकार
झारखंड सरकार जून महीने में सप्ताह के अंतिम तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मेगा कैम्प लगाएगी. जिसमें मेगा अभियान के दौरान हर दिन डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
![कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए हफ्ते में तीन दिन लगेंगे मेगा कैंप, झारखंड सरकार का फैसला Mega camp for three days in week to be be held to apply covid-19 vaccine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12007328-703-12007328-1622740493061.jpg)
ये भी पढ़ें-जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा
राज्य में 02 जून तक 35 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की पहला डोज लगवा ली है जबकि 07 लाख 24 हजार 723 लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है. राज्य में अभी पर्याप्त मात्रा में ( 10 लाख 37 हजार 950) वैक्सीन, 45 प्लस आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है और जून महीने में भी 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन भारत सरकार दे रही है. ऐसे में इस ग्रुप( 45+) में टीकाकरण बढ़ाने की योजना बनाई गई है जबकि 18+ के लिए महज 55 हजार 350 डोज वैक्सीन ही उपलब्ध है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के झारखंड के IEC नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर समाज में अंधविश्वास और अफवाह को दूर करने के लिए स्वयं सहायता समूह, उलमा,फादर और पाहन- संतों की मदद भी ली जाएगी. पत्रकारों के लिए रविवार, न्यायिक व्यवस्था से जुड़े लोगों के लिए शनिवार और पुरस्कार-सम्मान जीत चुके विशिष्ट लोगों के लिए भी टीकाकरण के लिए खास दिन निर्धारित किया जाएगा.