झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनता की समस्या ही होगी कांग्रेस पार्टी की आवाजः डॉ रामेश्वर उरांव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार की विफलताओं का आंकलन कर रही है. उसे जनता के बीच रखने की रणनीति तैयार कर रही है. इसे ध्यान में रखते हुए शनिवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में मीडिया एंड कम्युनिकेशन सेल के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने एक अहम बैठक की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 8, 2019, 10:35 AM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एंड कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि धारदार और सशक्त तरीके से पार्टी अपनी बातों को जनता के बीच रखने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को ज्यादा से ज्यादा उजागर करने का प्रयास किया जाएगा. आम जनता को उन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि आम जनता की समस्या ही पार्टी की आवाज होगी और उसे प्राथमिकता के साथ पार्टी उठाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-8 सितंबर को हरमू में कमल सखी सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री के कलाई में बांधी जाएंगी 20 हजार राखियां

वहीं मीडिया एंड कम्युनिकेशन सेल को निर्देश देते हुए उरांव ने कहा है कि राज्य सरकार की कोई भी जनविरोधी नीति को दबने नहीं दिया जाए. बल्कि उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए. साथ ही जल्द ही प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ-साथ जोनल और जिला प्रवक्ताओं के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी के मीडिया विभाग के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इस वर्कशॉप में सत्तारूढ़ बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details