सरायकेला: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही तेजी को देखते हुए मंगलवार को उपायुक्त ए दोड्डे की तरफ से समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जहां बैठक में विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में कई दिशानिर्देश दिए गए.
हर प्रखंड स्तर पर हो कोरोना पॉजिटिव केस मैनेजमेंट टीम व डिस्चार्ज मैनेजमेंट टीम
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने प्रखंडों में 02-03 मैनेजमेंट टीम गठित करे, जिनकी जिम्मेदारी कोरोना संक्रमितों व उनसे संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटीन/आईसोलेट करने की होगी. साथ ही उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने की भी जिम्मेदारी उस टीम की होगी.
हर कंटेनमेंट जोन पर हो रही हलचल पर हो प्रशासन की पैनी नजर
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक कंटेनमेंट जोन्स पर अपनी नजर रखे. कंटेनमेंट जोन में रह रहे व्यक्तियों को खाने-पीने की दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखे. साथ ही समय-समय पर वे स्वयं उन कंटेनमेंट जोन की विजिट करें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो. आर्शी ने बताया कि प्रत्येक कंटेनमेंट जोन पर 2 पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जो क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर अपनी नजर रखेगी.