रांचीः ब्रिटिश हाई कमीशन नई दिल्ली और एक्शन एंड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में तस्करी और इससे जुड़े कानूनी पहलुओं पर राज्यस्तरीय परामर्शी की बैठक का आयोजन राजधानी के एक निजी होटल में किया गया. इसमें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने मानव तस्करी को राज्य की सबसे बड़ी समस्या बताया.
अध्यक्ष ने बताया की मानव तस्करी को रोकने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दूसरे विभागों और स्टेकहोल्डरों के साथ तालमेल बनाकर काम करेगी. मानव तस्करी और बाल विवाह के मुद्दे पर सामूहिक प्रयास होगा तो मजबूती के साथ बेहतर काम होंगे, साथ ही तस्करी के मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई को जरूरी बताते हुए तस्करों को कड़ी सजा दिलाया जा सकेगा.