रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए के सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक समाप्त होने के बाद राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि सरकार बनने के बाद लगातार पार्टी के सभी विधायक और मंत्री वैश्विक महामारी कोरोना की जंग लड़ रहे थे, ताकि राज्य को इस विपदा से बचाया जा सके और इसी कारण सरकार के सभी नेताओं और मंत्रियों को काम से फुर्सत नहीं मिल रहा था, इसलिए मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई की एक सौहार्द वातावरण में बैठक बुलाई जाए, जिसमें सभी विधायक और मंत्री एक साथ भोजन कर राज्य के विकास और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकें.
बैठक में शामिल हुए राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली, साथ ही साथ उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विकास का काम जो धीमा हुआ था, उसमें गति लाई जाए, ताकि राज्य वासियों को जल्द से जल्द सरकार के कार्यों का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने सभी मंत्री और विधायकों से बात की और उसे नोट कर जल्द से जल्द उसके समाधान का आश्वासन दिया.