रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक हुई. बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक मौजूद रहे. इस दौरान विधायकों ने अपनी बातों को रखा. महगामा विधायक दीपिका पांडे ने भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखीं. बैठक में विधायकों ने राज्य में प्राथमिकता से कराए जाने वाले कामों पर चर्चा की.
विधायक दीपिका पांडे ने रखी अपनी बात
ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता से चुनकर सदन में आते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा जो भी कार्य कराए जाते हैं या जनता को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम लोगों को जनता के सामने अपनी बातों को रखना पड़ता है. ऐसे में कई बार ऐसी परिस्थिति आती है कि अधिकारियों द्वारा हमारी बातों को नहीं सुना जाता. इन मुद्दों को हमने सरकार के सामने उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से राज्य की जनता को बहुत सारी उम्मीदें हैं.