झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Monsoon Season: सीएम आवास पर होगी सत्ताधारी दलों की बैठक, आलमगीर आलम के घर पर जुटेंगे कांग्रेस विधायक

28 जुलाई को झारखंड विधासनसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. मानसून सत्र को लेकर आज रांची में बैठकों का दौर चलेगा.

Meeting of ruling parties in ranchi
Meeting of ruling parties in ranchi

By

Published : Jul 27, 2023, 9:45 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी क्रम में आज(गुरुवार) सीएम आवास में सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक होगी. इससे कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी.

ये भी पढ़ेंःमानसून सत्र को लेकर तैयारियों में जुटा सत्ताधारी दल, गुरुवार को इंडिया विधायक दल की संयुक्त बैठक

बता दें कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले ही राज्य का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. मानसून सत्र को लेकर सीएम आवास पर आज बैठक होगी. जिसमें सत्ताधारी दल के विधायक शामिल होंगे. सीएम आवास पर होने वाली यह बैठक आज शाम साढ़े पांच बजे से होगी. बैठक में मानसून सत्र के एजेंडों को लेकर विस्तार चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों का किस तरह से जवाब दिया जाए, इसकी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा सत्र के दौरान सरकार हाल में जनहित में लिए फैसलों की भी जानकारी देगी.

वहीं सीएम आवास में सत्ताधारी दलों की बैठक से पहले आज रांची में कांग्रेस की भी बैठक होगी. यह बैठक कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर होगी. जिसमें पार्टी के तमाम विधायक शामिल होंगे. इस दौरान मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस की क्या रणनीति होगी, इस पर चर्चा की जाएगी. साथ ही सरकार के कामकाज और उसमें पार्टी कोर्ट के मंत्रियों की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी. यह बैठक आलमगीर आलम के आवास पर दोपर 12 बजे से होगी.

गौरतलब है कि इस बार 28 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 4 अगस्त तक चलेगा. सत्र के दौरान 5 कार्यदिवस होंगे. सत्र की छोटी अवधि को लेकर बीेजेपी पहले ही सवाल उठा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details