झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक, प्रदीप यादव ने कहा- हेमंत सीएम हैं और वही रहेंगे

Meeting of ruling parties in Ranchi. सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों की बैठक खत्म हो गई है. ईडी की कार्रवाई और नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच ये बैठक काफी अहम मानी जा रही थी. बैठक के बाद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और आगे भी वही रहेंगे.

meeting at CM Hemant home
meeting at CM Hemant home

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:51 PM IST

बैठक के बाद नेताओं के बयान

रांची:सियासी चर्चाओं के बीच राजधानी रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में कांग्रेस- झामुमो के विधायक और मंत्री मौजूद थे. बैठक के बाद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन हैं और वही रहेंगे.

इस बैठक के बारे में सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा 'मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक गणों की बैठक हुई. बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे. किसी भी तरह की स्थिति में वे एकजुट हैं. राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में कार्य कर रही है और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा'

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई. ईडी कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही थी, बैठक में शामिल होने पहुंची सांसद महुआ माजी और विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की साजिश एक बार फिर नाकाम होगी.

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details